अगले बरस तू जल्दी आ के उद्दकोष के साथ हुआ 10 दिवसिय गणेश उत्सव का समापन
उज्जैन । गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन विसर्जन के साथ हो गया। देवों में प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता मंगल मूर्ति 19 सितंबर से घर-घर विराजे 10 दिनों तक सभी ने घरों में विघ्नहर्ता मंगल मूर्ति गौरी पुत्र की सेवा एवं पूजा की अनंत चतुर्दशी पर नम आंखों से अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ उन्हें उनके धाम के लिए विदा किया। सुबह से ही शिप्रा के घाटों पर विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा को लेकर सहरवासी पहुंचे यहां मां शिप्रा के घाटों पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर नम आंखों से उन्हें विदाई दी। नगर निगम द्वारा घाटों पर विसर्जन करने की मनाई रही इसके लिए निगम द्वारा यहां गणेश विसर्जन के लिए वहान खड़े किय गए बड़ी मूर्तियों को शिप्रा के घाटों पर विधि विधान से पूजन कर उन्हें वापस निगम के वाहनों में रख दिया गया। इससे कि उन्हें कालिदा पैलेस के आगे नदी में विसर्जित किया जा सके चैनल से चर्चा में शहर वासी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के पश्चात बोला कि नम आंखों से बाबा को विदाई दी है ।