छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक तैयार की झांकियां
मनावर। में अनंत चतुर्दशी के एक दिवस पूर्व रात्रि को छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक झांकियां बनाकर तैयार की गई इस अवसर पर राम पैनल के रुपए जौहरी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार निकलने वाली झांकियां को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग मनावर आते हैं इसी उत्साह में बच्चों ने अपने स्वयं के विवेक से आकर्षक झांकियां तैयार की है जो देखने में काफी छोटी नजर आ रही है पर बच्चों का प्रेम और आस्था इन झांकियां के रूप में सभी को आज दिखाई दे रही है । इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने चंद्रयान-3 केदारनाथ मंदिर भगवान कृष्ण रासलीला आदियोगी एवं भगवान भोलेनाथ के दरबार जैसी सुंदर एवं आकर्षक झांकियां का निर्माण किया और नगर के सभी लोगों ने इस पहल की तारीफ की ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित