झांकी कलाकारों, उस्ताद-खलिफाओं और नन्हें बाल कलाकार का सम्मान
झांकियों की परम्परा के लिये आगे आये सत्यनारायण पटेल
इन्दौर। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक, शहर की प्रसिद्ध संस्था नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने बताया कि श्री गणेश विसर्जन चल समारोह में शामिल झांकियों एवं झांकियों के मिल मजदूर निर्माता कमेटी के पदाधिकारियों, अखाड़ों के उस्ताद-खलिफाओं एवं चल समारोह में शामिल नन्हें बाल कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन और उत्साह के लिए मंच द्वारा अतिथि देवो भवः की तर्ज पर नयनाविराम झांकिंयों का अभिनंदन कर चलित झांकी के प्रथम निर्माता स्व. श्री मिश्रीलाल वर्मा के नाम से सभी झांकियों को स्मृति चिन्ह, साफा एवं नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री गणेश विसर्जन चल समारोह में मंच पर विशेष रूप से श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट का विशेष योगदान रहा। राजकुमार मिल की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर एवं मालवा मिल व स्वदेशी मिल को द्वितीय पुरस्कार एवं हुकुमचंद मिल को तृतीय पुरस्कार मिलने के साथ विशेष पुरस्कार कल्याण मिल और होप टेक्सटाईल मिल को प्राप्त होने पर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के पूर्व लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर धवन, अभय वर्मा, पवन वर्मा, ओमप्रकाश पहलवान, अशोक डेनी, राजा माघवानी, मोहन खन्ना, केवल नारंग आदि मंच पर उपस्थित थे। निर्णायक मण्डल में समाजसेवी देवीलाल गुर्जर, मुकेश जैन, अंकित दुबे, गणेश वर्मा, रूपेश लोदवाल, विजय राठौर, जगदीश जोशी,नरेन्द्र सूर्यवंशी थे। मंच पर राष्ट्रीय देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देशभक्ति गीत गायक प्रकाश सुगंधी ने अपने साथियों सहित दी। इस अवसर पर राज कमल बैण्ड द्वारा अपनी प्रस्तुति देने पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।