कैफे कर्मी को कार से घसीटने वाले दो छात्र गिरफ्तार, एसडीओ का बेटा फरार
इंदौर। कैफे के कर्मचारी को तीन किलोमीटर तक घसीटने वाले दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है जो आगर (मालवा) में पदस्थ एसडीओ का बेटा है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।
लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के अनुसार चाय सुट्टाबार के कर्मचारी अंकित बरवाहे की शिकायत पर जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था। गुरुवार रात पुलिस ने मामले में अमन पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी और शाश्वत पुत्र विनय शुक्ला निवासी एमआईजी भरगुट सतना को गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर में पढ़ाई करने आए हैं आरोपी
एसआई घनश्याम मिश्रा के मुताबिक, अमन सांवेर रोड स्थित एक कालेज से बीटेक कर रहा है। उसके पिता की सतना में मिल है। शाश्वत स्कीम-78 के कालेज में एलएलबी की पढ़ाई करने आया है। उसके पिता सतना में ठेकेदार हैं। पुलिस अभी आर्यन पाल निवासी रीवा की तलाश कर रही है। आर्यन के पिता शिवबदन पाल आगर (मालवा) सिंचाई विभाग में एसडीओ हैं।