18 महिलाओं के साथ रेप, पुलिस समेत 215 अफसरों को भेजा जेल

चेन्नई। मद्रास हाई कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 18 महिलाओं के साथ हुए रेप और अत्याचार के मामले में पुलिस समेत 215 अफसरों को जेल की सजा सुनाई है। मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सभी अपीलों को खारिज कर दिया और एक सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए 1992 के मामले में ये फैसला सुनाया है। मद्रास उच्च न्यायालय ने 215 लोगों को जेल की सजा सुनाई है। इन 215 लोगों में वन, पुलिस और राजस्व विभागों के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों पर 1992 में चंदन की तस्करी के दौरान तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के एक आदिवासी गांव वाचथी में 18 महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार का दोष साबित हुआ था।