इंदौर बनेगा मेट्रोपोलिटन सिटी

मुख्यमंत्री बोले-अगले सिंहस्थ में मेट्रो से उज्जैन जाएंगे लोग, इंदौर को ट्रैफिक फ्री सिटी भी बनाएंगे

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। सीएम खुद मेट्रो में सवार हुए और गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक छह किलोमीटर का सफर किया। वे पायलट केबिन में भी पहुंचे। वहां खड़े होकर बाहर का नजारा देखा।
मुख्यमंत्री ने इंदौर को मेट्रोपोलिटन सिटी का दर्जा देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि इंदौर को ट्रैफिक फ्री सिटी बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए चाहे जितने फ्लाईओवर बनाना पड़े बनाएंगे। मैंने आईडीए अध्यक्ष से कहा है कि इसमें जितना भी पैसा लगेगा मैं मदद करूंगा।

जब एक महिला मेट्रो में बैठने के लिए अड़ी

इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान आम लोगों या मीडिया कर्मियों को भी मेट्रो ट्रेन के अंदर इंट्री नहीं दी गई। जब मुख्यमंत्री मेट्रो में सवार होकर S-3 स्टेशन पहुचे तब एक महिला मेट्रो ट्रैन में बैठने की जिद पर अड़ गई। उसे सुरक्षा कर्मियों ने रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। महिला ट्रेन की सीट पर बैठी काफी देर तक बैठी और मेट्रो ट्रेन में सेल्फी लेने के बाद ही बाहर आई। महिला ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे से मेट्रो ट्रेन में बैठने के लिए यहां आई थी।