उज्जैन में फिर बारिश रुक गई, तेज धूप निकलने से शहर का मौसम गरम
– अक्टूबर के पहले सप्ताह में ऐसा मौसम रहने के संकेत मिल रहे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश अब भी जारी है लेकिन उज्जैन में एक बार फिर बारिश रुक गई है। दिन में तेज धूप निकलने से फिलहाल शहर का मौसम गरम हो गया है। लोगों को अप्रैल-मई के दिनों जैसी गरमी लग रही है। जबकि इस समय तो मौसम में हल्की ठंडक घुल जाती है। रविवार को भी शहर में गरमी रही।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसी तरह का मौसम रहेगा। यहां कुछ दिन पहले तो बारिश की झड़ी लग गई थी। इस दौरान मौसम ठंडा था तो शिप्रा में बाढ़ आ गई थी पर अब मौसम ने करवट ले ली है। तीन-चार दिन से तो बारिश नहीं हुई और मौसम गरम है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में नए मानसूनी सिस्टम ही चेंज हो गया है। भोपाल व इंदौर के बाद अब उज्जैन में भी गरमी है।
वैसे उज्जैन में हो चुकी है
सामान्य से ज्यादा वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में वैसे तो सामान्य से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। इसमें उज्जैन भी प्रमुख रूप से शामिल है। उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार यहां जिले में 32 इंच बारिश होती है। इस बार इससे ज्यादा वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गंभीर डेम में भी पानी पर्याप्त है। इसलिए शहर में भी समय पर जल प्रदाय किया जा रहा है। लेकिन इस मौसम की करवट से पड़ रही गरमी जरूर अब लोगों को परेशान कर रख दिया है।
–