बीएसएनएल के 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा विक्षिप्त युवक

उज्जैन। रविवार शाम नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाढ़कुमेद में बीएसएनएल के 200 फीट ऊंचे टावर पर एक युवक चढ़ गया। पुलिस ने बमुश्किल ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा और सेवाधाम आश्रम पहुंचाया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त होना सामने आया है। नरवर थाना उपनिरीक्षक दिनेश भट्ट ने बताया कि शाम 4 बजे के लगभग ग्राम बाढ़कुमेद में बीएसएनएल के 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर एक युवक के चढ़ने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के प्रयास शुरू किए गए। युवक दिमागी रूप से विकसित दिखाई दे रहा था जिसे नीचे उतरने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे करीब 3 घंटे बाद नीचे उतारा। पूछताछ करने पर वह कभी इंदौर का रहने वाला तो कभी राजगढ़ का निवासी बता रहा था। बमुश्किल उसका नाम गोवर्धन पिता रायसिंह लोहवंशी 25 होना सामने आया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नजर नहीं आने पर मेडिकल परीक्षण के बाद अंबोदिया  स्थित सेवाधाम आश्रम भेजा गया है उसका कहना था कि गांव वालों ने खाने को रोटी नहीं दी इसलिए वह टावर पर चढ़ा था। मौके पर लगी ग्रामीणों की भारी भीड़ ग्राम बाढ़कुमेद में युवक के टावर पर चढ़ने की  सूचना लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान पुलिस को भी युवक को समझने में काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस कुछ ग्रामीणों की मदद से टावर की ऊंचाई तक पहुंची और युवक को नीचे उतरने में सफल हुई। परिजनों की जानकारी जुटा रही पुलिस उप निरीक्षक दिनेश भट्ट के अनुसार युवक को सेवा धाम आश्रम छोड़ गया है लेकिन उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गनीमत यह रही की युवक के साथ कोई हादसा घटित नहीं हुआ उसे सही समय पर नीचे उतार लिया गया। आगामी दिनों में ऐसी कोई घटना ना हो इसको लेकर क्षेत्र में बने ऊंचे टावरों की सुरक्षा व्यवस्था के प्रयास भी किए जाएंगे।