काउंटर से निकले 36 लाख खाते में किए 31 लाख – ज्वेलर्स के कैशियर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

उज्जैन। आभूषण शोरूम के कैशियर को लाखों रुपए देखकर नियत खराब हो गई। उस काउंटर में सपए निकालकर अपने पास रख लिए और लापता हो गया। शोरूम के सहायक प्रबंधक ने कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत कर धोखा करने का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस कैशियर को गिरफ्तार कर कर रही है। माधवनगर थाना क्षेत्र से कुछ कदमों की दूरी पर आभूषणों का शोरूम डीपी बना हुआ है। शनिवार देर शाम शो के सहायक प्रबंधक मोहन कुमार व्यास निवासी जयपुर राजस्थान में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि शो के कैशियर गौतम पिता सुरेश जैन को कैश काउंटर में रखें 37 लाख रुपयों में से 31 लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने के लिए था। उसने 36 लाख रुपए निकाल लिए और 3 लाख रुपए शोरूम के खाते में जमा करने के बाद 5 लाख रुपए अपने पास रखकर अमानत में खयाना को है। कैशियर दो दिनों से शोरूम पर भी नहीं आना है। माधवनगर ईयादव ने बताया कि मामले में धारा 406, 420 का प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू की शिवाजीनगर में रहने वाले कैशियर गौतम जैन को ही दबिश देकर हिरासत में लिया गया है।सो के प्रबंधन 26 सितंबर का होना हैसेकर रागराम करने का प्रयास किया जा रहा है। वही बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी करने वाले कैशियर को शोरूम की शाखा से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी यह भी सामने आई है कि कैशियर ने कर्ज होने पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।