महाकाल लोक के पास 21 घंटे बाद मिले नाबालिग भाई-बहन
1-पुलिस ने खोज निकाला
2-माता पिता के साथ बच्चे
सोशल मीडिया से मिली सफलता, 40-50 कैमरों के देखे थे फुटेज
उज्जैन। गुब्बारे बेचने वाले नाबालिग भाई-बहन रविवार रात 8 बजे टॉवर चौक से लापता हो गये थे। परिजनों ने आधे घंटे बाद ही माधवनगर पुलिस को दोनों के लापता होने की सूचना दी। बच्चों के लापता होने से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। दोनों की तलाश शुरू की गई। 21 घंटे बाद सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों सोमवार दोपहर महाकाल लोक के पास से मिल गये। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले हटेसी ने रविवार रात 8.30 बजे माधवनगर थाने पहुंचकर कर पुलिस को बताया कि टॉवर चौक से उसकी बेटी बलवीरनी 9 वर्ष और पुत्र साकी 7 वर्ष लापता हो गये है। दोनों गुब्बारे बेचने के लिये आये थे। नाबालिग बच्चों के लापता होने पर पुलिस हरकत में आ गई। पांच दिन पहले महाकाल क्षेत्र में हुई घटना को देखते हुए पुलिस ने दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। टॉवर चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। बच्चों की हाइट कम होने और कैमरे ऊंचाई पर लगे होने के चलते दोनों का मूवमेंट दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। आमजन से सहयोग मांगा गया। फोटो तेजी के साथ वायरल हुए और सोमवार दोपहर को खबर मिली कि दोनों को महाकाल भक्त निवास के पास से महाकाल लोक की ओर जाते देखा गया है। माधवनगर टीआई योगेन्द्र यादव, एसआई एसआई चौहान, एएसआई मानसिंह, संतोषराव, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, आरक्षक अमरनाथ और संजय बिजापरी महाकाल लोक पहुंच गये। आसपास तलाश शुरू की गई, करीब 3.15 बजे के लगभग दोनों को क्षेत्र में फूल-प्रसादी की दुकान के बीच बैठा पाया। दोनों को पुलिस मौके से माधवनगर थाने लेकर आई। जहां बालिका के बयान दर्ज किये गये। उसने बताया कि टॉवर से घर जाने के लिये चामुंडा माता चौराहा पर पहुंचे थे, जहां से वह ज्यादा पैसा कमाने के लिये महाकाल मंदिर की ओर निकल गये। रात में कुछ लोगों से पैसे मांगे और मंदिर के पास ही सो गये थे। पुलिस ने परिजनों को बुलाया और उनके सुपुर्द किया। जानकारी यह भी सामने आई कि बालिका पूर्व में भी बिना बताये एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चली गई थी। उस दौरान भी परिजनों ने उसे तलाश किया था। रातभर लापता रहे दोनों भाई-बहन के सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बदमाशों ने अजमेर में बेचे थे उज्जैन से चुराये सोने के आभूषण
-पुलिस ने सुनार को किया गिरफ्तार, 3.10 लाख के बरामद
उज्जैन। दिनदहाड़े 22 दिन पहले मकान का ताला तोड़कर चोरी किये गये लाखों के आभूषण बदमाशों ने अजमेर जाकर सुनार को बेच दिये थे। बदमाशों के गिरफ्त में आने पर पुलिस सुनार की तलाश में थी। जिसे हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही 3.10 लाख के आभूषण बरामद किये गये। सुनार को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।
10 सितंबर की शाम नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अलखधाम कालोनी में रहने वाले बोबल परिवार के यहां लाखों की चोरी को बदमाशों ने ताला तोड़कर अंजाम दे दिया है, परिवार इंदौर गया हुआ है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। बदमाश महाकाल लिखा कुर्ता पहने दिखाई दिये। जिनका मूवमेंट बस स्टेंड पर दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस की टीम राजस्थान के केकडी जिला पहुंची और बागरिया गैंग के राजू उर्फ गोरू पिता सीताराम बागरिया और प्रधान पिता राधाकिशन बागरिया को गिरफ्तार किया। दोनों ने सात दिनों की रिमांड पर बताया कि दो साथियों के साथ चोरी को अंजाम दिया था। मकान से चुराए गये आभूषण अजमेर के ग्राम रामल्या में सुनार पन्नालाल पिता प्रेमचंद्र सोनी को बेचे है। पुलिस ने सुनार की तलाश की लेकिन फरार होना सामने आया। वहीं हिरासत में आये बागरिया गैंग के बदमाशों का साथी सूरज और एक अन्य भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। शनिवार को मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अजमेर पहुंची और सुनार पन्नालाल सोनी को हिरासत में लिया गया। जिसे एक दिन की रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर 2 सोने की अंगूठी, 1 चेन, 3 चांदी के सिक्के, 2 जोड़ पायजेब कीमत 3 लाख 10 हजार रूपये बरामद कर ली। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि अब तक चोरी में 5 लाख 20 हजार की रिकवरी की जा चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों से 2.10 लाख रूपये नगद जब्त किये गये थे। चोरी की शेष राशि फरार चल रहे 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद की जायेगी।
हिरासत में आया गऊघाट से एक्टिवा चुराने वाला बदमाश
उज्जैन। गऊघाट पाला क्षिप्रा नदी के पास से एक्टिवा चोरी करने वाला 2 दिन बाद सोमवार को हिरासत में आ गया। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।
खड़े हनुमान मंदिर के सामने बड़ा सराफा में भारत बूट हाऊस का संचालन करने वाला प्रकाश पिता बाबूलाल 30 सितंबर को पुत्र कार्तिक के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 डीआर 1604 से जयसिंहपुरा गऊघाट क्षिप्रा नदी पहुंचा था। मेन रोड पर एक्टिवा खड़ी कर दोनों पिता-पुत्र प्रतिमा विर्सजित करने चले गये। कुछ देर बाद लौटकर आये तो एक्टिवा गायब मिली। तलाश करने पर नहीं मिलने पर चोरी की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे देखे। संदेह के आधार पर न्यू अशोकनगर में रहने वाले राम उर्फ विमल कैथवास को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक्टिवा बरामद कर ली। एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि बदमाश के खिलाफ एक्टिवा चोरी का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की ज रही है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी और मोबाइल स्नेचिंग के मामले दर्ज होना सामने आये है। मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।
बदमाश ने तोड़ा चाय की गुमटी का ताला
उज्जैन। माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने चाय की गुमटी का अज्ञात बदमाश ने ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, पाऊच और गल्ले में रखी कुछ चिल्लर चोरी कर ली। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात हुई चोरी के मामले में श्याम सुंदर पिता रामचंद्र सोलंकी निवासी विवेकानंद कालोनी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी को नशा करने वालों ने अंजाम दिया होगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।
जाम लगाने के विवाद में मारा चाकू
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के महाराजवाड़ा स्कूल घाटी पर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर जाम लग गया था। घाटी पर रहने वाले मोहसीन पिता नासिर शेख 30 वर्ष ने स्वरूचि रेस्टोरेंट के सामने जाम लगाने पर एक युवक का विरोध किया तो उसने चाकू निकालकर मोहसीन पर हमला कर दिया और भाग निकला। मोहसीन के घायल होने पर परिचितों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। चाकूबाजी की खबर मिलने पर महाकाल पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया। घायल हमला करने वाले को पहचानता नहीं है।
बाईक देखकर चलाने की बात पर पथराव
उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम देवी कंडारिया में घर के बाहर खड़े आलीम पिता सलीम खान 31 वर्ष को गांव में ही रहने वाले श्रवण ने तेजगति से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी थी। आलीम ने बाइक देखकर चलाने की बात कहीं तो श्रवण ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर पर पथराव कर दिया। घट्टिया थाना पुलिस ने आलीम की शिकायत पर मामले में 323, 294, 427, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया है। श्रवण और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
ढाबला फंटा पर हादसा, बाइक सवार की मौत
उज्जैन। बाइक से आ रहे युवक के साथ रविवार-सोमवार रात ढाबाला फंटा पर हादसा हो गया। तेजगति से निकली कार ने बाइक को टक्कर मार दी, युवक गंभीर घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी सोमवार सुबह मौत हो गई।
भैरवगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक संजय काले ने बताया कि रात 11 बजे ढाबाला फंटा पर बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी थी। एम्बुलेंस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, परिजन जानकारी मिलने पर पहुंचे थे। हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था। परिजनों से संपर्क करने पर घायल का नाम विकास पिता जीवन पंवार 22 वर्ष निवासी उन्हेल सामने आया। घटनास्थल पर कार से दुर्घटना होना सामने आई। मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया, इस बीच सुबह खबर सामने आई कि युवक की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल लाया गया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि विकास की सगाई हो चुकी थी, कुछ माह बाद उसका विवाह होना था।
ड्रायवर ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
इंगोरिया के ग्राम सुवासा में रहने वाले अशोक पिता रामलाल मालवीय 35 वर्ष ने रविवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद मौत हो गई। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अशोक प्रायवेट गाड़ी चलता था और 2 बच्चों का पिता था, उसे नशा करने की लत लग चुकी थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। परिजनों के बयान के बाद अशोक द्वारा उठाये गये कदम का कारण सामने आ पायेगा।
रात 1 बजे जिला अस्पताल में हंगामा, नर्स के साथ अभद्रता
-वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने लगाये लापरवाही के आरोप
उज्जैन। उपचार के लिए भर्ती वृद्ध पिता की मौत होने के बाद पुत्र का गुस्सा फूट पड़ा, उसने लापरवाही के आरोप लगाये और हंगामा करते हुए नर्स के साथ अभद्रता की। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला शांत कराया।
मौलाना आजाद मार्ग से रविवार शाम अख्तर नामक व्यक्ति को तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने उपचार के लिए सी वार्ड में भर्ती किया। कुछ घंटे चले उपचार के बाद अख्तर की मौत हो गई। यह देख पुत्र दिलशाद खान का गुस्सा फूट पड़ा उसने डॉक्टरों और नर्सो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नर्स दीपिका खरे के साथ अभद्रता की गई और धमकाया गया। वार्ड में हंगामा होता देख भर्ती अन्य मरीज और उनके परिजन भी दहशत में आ गए। अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन परिजन बिफर पड़े थे। जानकारी लगने पर रात 1 बजे के लगभग कोतवाली थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा टीम के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया। जिसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गयेे। नर्स ने मामले की शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं है। लेकिन सोमवार शाम तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची थी।
युवक की मौत के बाद क्लीनिक बंद कर भागा डॉक्टर
उज्जैन। बीती शाम युवक की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे क्षेत्र के क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाये और गोली दी। जिसके कुछ देर बाद युवक की तबीयत और बिगड़ गई। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को यकीन नहीं हुआ, वह नानाखेड़ा क्षेत्र के अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच डॉक्टर क्लीनिक बंद कर भाग निकला।
मक्सीरोड नगर निगम झोन क्रमांक 4 के पास रहने वाले सागर पिता सुनील गुप्ता की शाम 7 बजे के लगभग तबीयत खराब हो गई थी, घबराहट और बैचेनी बढऩे पर परिजन समीप हरदेनिया काम्पलेक्स में डॉ. राहुल त्रिवेदी के क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। जहां डॉ. ने सागर को 2 इंजेक्शन लगाये और गोली खाने को दी। जिसके बाद सागर को उल्टियां शुरू हो गई। परिजन घबरा गये और निजी अस्पताल पाटीदार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर परीक्षण करते उससे पहले सागर की मौत होना सामने आया। परिजन सागर को अवंति अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका था। सागर के दोस्त चेतन ठाकुर ने बताया कि परिजन डॉ. त्रिवेदी क्लीनिक पहुंचे थे लेकिन वह क्लीनिक बंद कर भाग निकला था। आसपास के लोगों का कहना था कि झोलाछाप है। मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई और शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। सुबह पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी।