सरस्वती शिशु मंदिर मनावर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया
मनावर। सरस्वती शिशु मंदिर मनावर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण जी शर्मा (प्रांत संयोजक शिशु वाटिका) विशेष अतिथि डॉक्टर सुश्री खुशबू शर्मा एवं संगीता प्रजापत थी और अध्यक्षता श्रीमती सुषमा सिन्हा के आथीत्य में मनाया गया । श्री शर्मा जी ने कहा कि प्रत्येक भैया बहनों का पुष्प नक्षत्र के दिन स्वर्ण प्राषण पिलाना बहुत जरूरी है जिससे बालक ज्ञानवान बुद्धिमान साहसी निडर बनेगा डॉक्टर खुशबू शर्मा ने सभी माताओं तों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को अच्छा पोषण आहार खिलावे और बाजार से मिलने वाले प्रोडक्ट को बच्चों को ना देवे। माता ही बालक की प्रथम गुरु है । हमारी संस्कृति में घर ही विद्यालय की कल्पना की गई है जो साकार हो सके। माताओ की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराई जिसमे मिट्टी के खिलौने बनाना बलून फुलाना आदि की गई । जिससे मां अपने बच्चो को घर पर प्रयोग दिखाकर उनकी दिशा तय कर सकती है। जिसमें उनको पुरस्कार दिया गया और सभी कक्षाओं में प्रथम आने वाले भैया बहनों की माता को भी पुरुस्कृत किया गया। अंत में आभार समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजी कामदार ने माना । सचिव जितेंद्र जी सोनी कोषाध्यक्ष अखिलेश जी पाटीदार सोमचंद जी सोलंकी ( हित चिंतक समिति सदस्य ) व प्राचार्य एवम आचार्यों की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम का संपन्न हुआ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित