खेलो एमपी यूथ गेम्स में बैडमिंटन प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग ने जीते 4 मेडल
उज्जैन। 2 से 4 अक्टूबर के मध्य ग्वालियर में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स, 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग ने 4 मेडल जीते। उज्जैन संभाग बैडमिंटन टीम के सेलेक्टर कोच योगेश बंदेवार, आॅफिशियल हर्ष बघेल ओर जूही चौधरी, कोच एवं मैनेजर अर्जुन सिंह ने बताया कि उज्जैन के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तेजस बरोड़ ने बालक एकल वर्ग में रीवा संभाग के अरिजित प्रताप सिंह को हराकर रजत पदक एवं 21 हजार प्राइज मनी जीती। लक्ष्मी सातलकर ने बालिका एकल वर्ग में भोपाल संभाग की कृतिका पाठक को हराकर रजत पदक एवं 21 हजार प्राइज मनी जीती। वही बालक युगल वर्ग में आदर्शराज पटेल एवं नबील कुरैशी की जोड़ी ने भी रीवा के रोहित तिवारी एवं सुमित तेहलानी को हराकर रजत पदक एवं 21 हजार प्राइज मनी पर कब्जा जमाया। अंगद मुच्छाल ने भी बालक एकल वर्ग में रीवा के अरिजित प्रताप सिंह को हराकर कांस्य पदक एवं 11 हजार प्राइज मनी जीती। इस उपलब्धि पर योगेश बंदेवार, हर्ष बघेल, जूही चौधरी, अर्जुन सिंह ने उज्जैन संभाग के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।