खतरनाक स्टंट के बाद अब प्रशासन एक्शन में…स्टंट बाज ने मांगी माफ़ी..कई नाबालिग चालक भी पकड़ाए….  

 उज्जैन। महाकाल के मुख्य मार्ग हरी फाटक ब्रिज पर एक ई रिक्शा चालक के खतरनाक स्टंट के बाद अब जिला प्रशासन एक्शन में है इधर जोखिम भरे स्टंट के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्टंट करने वाले स्टंट बाज  को चंद घंटो में पुलिस में खोज निकाला और थाने लाकर खातिर पानी की । जिस पर स्टंट बजा ने कान पकड़  माफी मांग कर दोबारा गलती नहीं किए जाने की तोबा कही  और किसी और को भी एसा जोखिम भरा खेल नहीं खेलने की अपील की  जिस पर पुलिस ने उसे वार्निंग देकर अपने काम पर जाने दिया ।

कान पकड़ मांगी माफी दोबारा गलती नहीं किए जाने की तोबा…..स्टंट बाज का video..

 

अब आरटीओ विभाग उतरा सड़को पर…कई नाबालिग चालक पकड़ाए….  

इधर लगातार बढ़ते अपराधों के तहत जिला कलेक्टर के आदेश पर आज आरटीओ विभाग ने सड़क पर उतरकर तमाम रूट पर ई रिक्शा चालक ऑटो चालक पर सर्चिंग अभियान चलाया इस दौरान कई अनिमियता आरटीओ अधिकारी को देखने को मिली । जी हां ई रिक्शा ऑटो चालक सड़क पर दौड़ने वाले कई नाबालिग  चालक आरटीओ की पकड़ में आए जिनके पास लाइसेंस भी नहीं थे और आधार कार्ड चेक किए जाने पर कई चालक नाबालिग  पाए गए । लेकिन यहाँ उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर अधिकारी की समझाइश पर नाबालिग बहस करने लगे तो वहा साथ मौजूद कर्मचारी ने समझाया की अधिकारी से कैसे बात करते है।इसके बाद  हिदायत देकर नाबालिग को तो छोड़ दिया गया लेकिन कार्यवाही के तहत ई रिक्शा ऑटो चालक जप्त की गई ।

 

 

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी