इंदौर-1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को नहीं मिल रही कथा की अनुमति

 

बोले -मैं कलेक्टर, कमिश्नर सहित सब दूर भटक आया, भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, उनके दबाव में प्रशासन

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला कथा वाचक जया किशोरी की कथा करवाना चाहते हैं, परंतु इसके लिए उन्हें प्रशासन से अनुमति नहीं मिल रही है। वह कभी कलेक्टर , एसडीएम तो कभी पुलिस कमिश्नर, टी आई के थाने तक भटक रहे हैं, परंतु उन्हें अनुमति नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने एक महीने पहले ही कथा के लिए आवेदन लगा दिया था लेकिन प्रशासन मुझे अनुमति नहीं दे रहा है। कलेक्टर, एसडीएम के पास जाता हूं तो वह कहते हैं कि आचार संहिता लगने के बाद हम अनुमति पर फैसला कर सकते हैं , परंतु अभी तो अनुमति पुलिस देगी। पुलिस के पास जाते हैं तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं होती। उन्होंने कहा कि यदि मुझे कथा की अनुमति नहीं मिली तो मैं कथा नहीं करवा पाऊंगा, क्योंकि मैं कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। मैं कानून को मानने वाला हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के दबाव में प्रशासन उन्हें कथा की अनुमति नहीं दे रहा है। कैलाश विजयवर्गीय इस कथा से डर गए हहैं। संजय शुक्ला ने कहा कि जनता मेरी भगवान है और वह मुझे अपना बेटा तथा सेवक समझ कर वोट देगी। संजय शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अपने फायदे के लिए अलग-अलग रूप धारण करते हैं। पहले चार नंबर में अलग रूप रखा, फिर दो नंबर में, फिर महू में, फिर बेटे को तीन नंबर से लड़वाया और अब एक नंबर में आए हैं। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गी 51000 देने यानी नोट बांटने की बात करते हैं। इस क्षेत्र की जनता बिकाऊ नहीं है। वह 50,000 तो क्या एक लाख भी देंगे तो जनता नहीं बिकेगी , क्योंकि उनका बेटा चुनाव लड़ रहा है। उन्हें बेटा और सेवक चाहिए।