इस्कॉन मंदिर के पीछे छुपकर योजना बना रहे थे बदमाश -पुलिस ने घेराबंदी कर 6 को पकड़ा, कार और हथियार बरामद

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) आधी रात को कार से पहुंचे बदमाशों के पास हथियार होने और झाडियों में छुपकर बैठने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर 6 को हिरासत में लिया गया। बदमाशों के पास से हथियार और औजार बरामद हो गये। पूछताछ करने पर पॉश कालोनी के बंगलों में लूटपाट की योजना बना सामने आये। सभी को गिरफ्तार कर रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। माधवनगर थाना पुलिस को शनिवार-रविवार रात सूचना मिली थी कि इस्कॉन मंदिर के पीछे झाडियों के पास कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 4404 खड़ी है और कुछ बदमाश हथियारों के साथ झाडिय़ों में छुपा कर बैठे हैं। माधवनगर थाना प्रभारी योगेंद्र यादव अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी के लिए पहुंच गए। मौके पर छह बदमाश दिखाई दिए जिन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन चाकू, ताला तोडऩे का कटर, हथौड़ी, लोहे की टॉमी और मिर्च पाउडर बरामद हुआ। कार सहित बदमाशों को थाने लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। बदमाशों ने कबूल किया कि उनकी योजना पॉश कॉलोनी माहश्वेता नगर के बड़े मकानो में चोरी-लूटपाट करने की थी। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम शहनवाज उर्फ भय्यू पिता अजीम खान निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग, फिरोज उर्फ भेरू पिता मुन्ना शाह बेगमबाग, शोएब उर्फ कालू पिता अब्दुल हनीफ, यासीन पिता युसूफ  खान, मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद इब्राहिम पठान और शादाब उर्फ अप्पू पिता मोहम्मद रफीक निवासी अंडा गली बताएं। पुलिस ने सभी के खिलाफ डकैती, लूटपाट की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज कर रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से बदमाशों को जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार सभी बदमाशों के खिलाफ पूर्व में खाराकुआ, जीवाजीगंज, माधवनगर थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।