महंगा पड़ा ई रिक्शा चालक को स्टंट करना पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ा कर माफी मांगी मुरलीपुरा व शंकराचार्य मार्ग पर कर रहा था स्टंट

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) शहर की सड़क पर स्टंट करते हुए शनिवार को एक और ई रिक्शा चालक का वीडियो वायरल हुआ था वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सचिन शर्मा के आदेश पर यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने रविवार को जैसे ही रिक्शा क्रंमाक एमपी13जेसी 4488 के चालक मोहम्मद अब्दुल करीम पिता अब्दुल वाहीद उम्र 22 वर्ष निवासी महाकाल मार्ग को गिरफ्तार किया तो वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ा ने लगा इसके बाद उसे और उसके वाहन को यातायात थाने ले जाया गया जहां रिक्शा चालक ने कान पड़कर माफी मांगी और कहा कि वह आगे से ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे की जनता को परेशान होना पड़े। हालांकि पुलिस ने उसे सबक सिखाने के लिए कोर्ट का चालान बनाया है। आपको बता दे की ई-रिक्शा चालक का मुरलीपूरा और शंकराचार्य मार्ग के बीच दो पहियों पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। 14 सेकंड के इस वीडियो में ई रिक्शा चालक ट्रक को कट मारता हुआ स्टंट करता हुआ रिक्शे को दो पहियों पर चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका वहां से गुजर रहे एक युवक ने वीडियो बना लिया था और इसे वायरल कर दिया था। इस तरह के खतरनाक करतब दिखाने वाले रिक्शा चालक को पुलिस ने पड़कर सबक सिखाया है। ताकि आइंदा इस तरह के करतब कोई रिक्शा चालक न करें जिससे सड़क पर चल रही जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।