न्याय यात्रा लेकर भोपाल पहुंची डिप्टी कलेक्टर को पुलिस ने रोका, झूमाझटकी में कपड़े फटे

 

भोपाल। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की पैदल न्याय यात्रा सोमवार को भोपाल पहुंची। यहां एमपी नगर स्थित बोर्ड आफिस चौराहे पर उन्होंने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वह सीएम हाउस तक जाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान निशा बांगरे के समर्थन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। निशा तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन शासन ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। वह इसी के विरोध में सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करना चाहती थीं।
बोर्ड आफिस चौराहे पर रोके जाने पर निशा बांगरे, उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोक-झोंक हो गई। निशा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। इससे उनके कपड़े फट गए। आंबेडकर की फोटो भी फट गई। निशा ने कहा कि मुझे सर्वधर्म प्रार्थना करने से रोका गया। मैं सर्व समाज को लेकर चलना चाहती हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कट्टरपंथी विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं।