महाकाल मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्मआरती अनुमति बंद

उज्जैन। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक विभाग हरकत में आ गए हैं। महाकाल मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्मआरती अनुमति अब बंद कर दी गई है। इनकी अनुमति अब ऑनलाइन में बढ़ाई है। अब आम भक्तों को ऑनलाइन अनुमति उपलब्ध हो सकेगी।

मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि ‘नेताओं को 350 भक्तों के लिए भस्म आरती अनुमति सुविधा दी जाती है। इसे आचार संहिता लागू होने के बाद बंद कर दिया गया है। जिसका अतिरिक्त लाभ अब 350 आम भक्तों को मिलेगा। राजनीतिक आधार पर दर्शन के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था भी आचार संहिता लागू रहने तक अब बंद रहेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा अब मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रोटोकॉल के लिए आने वाले अतिथियों के नाम लेना बंद कर दिए हैं। यदि यह सुविधा जारी रखते हैं तो आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसलिए मंदिर समिति ने यह व्यवस्था बंद कर दी है।