निजातपुरा में कोचिंग पढ़ाने वाले पर जानलेवा हमला -पड़ोसी ने मारे 7 चाकू, 24 घंटे बाद भी गिरफ्त से दूर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कोचिंग पढ़ाने वाले युवक पर पड़ोसी ने आधी रात को जानलेवा हमला कर दिया। एक के बाद एक सात चाकू मारे और फरार हो गया। 24 घंटे बाद मंगलवार रात तक चाकू मारने वाला पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया था। चरक भवन के पीछे निजातपुरा क्षेत्र में रहने वाला संतोष पिता प्रकाश राव 35 वर्ष कोचिंग पढ़ाने का काम करता है। रात को एक विद्यार्थी के परिजन उससे मिलने के लिये पहुंचे थे। जिनसे चर्चा करने के बाद संतोष घर के नीचे ही खड़ा हो गया था, तभी पड़ोस में रहने वाला प्रवीण पिता रामगोपाल साहू नशे की हालत में गाली-गलौच करने लगा। संतोष ने उसने अपशब्द कहने से मना किया। इसी बात पर वह घर में से चाकू लेकर आया और एक के बाद एक सात वार संतोष पर कर दिये। लहूलुहान होने पर संतोष गिर पड़ा। परिजन आवाज सुनकर पहुंचे तभी प्रवीण भाग निकला। संतोष को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसके चेहरे और पीठ पर लगे घावों पर टांके लगाये गये। रात 12 बजे के लगभग शिक्षक पर हमला होने की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल के बयान दर्ज करने के लिये टीम को रवाना किया। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि मामले में प्रवीण साहू के खिलाफ चाकू मारने का प्रकरण दर्ज किया गया है। एक टीम रात में उसकी गिरफ्तारी के लिये रवाना कर दी गई थी। लेकिन मंगलवार देर रात तक आरोपित का कुछ पता नहीं चल पाया था।