तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखरजी में रोप वे नहीं

दैनिक अवन्तिका(इंदौर) संवेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र बनाने के विरोध के बाद भी सरकार द्वारा शिखरजी पर रोप वे बनाने की तैयारी शुरू झारखंड सरकार और केंद्र सरकार की है सरकार की हठधर्मी की  दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन ने रोष व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की जैन राजनैतिक चेतना मंच के मिडिया प्रभारी राजेश  जैन दद्दू ने आगे कहा सरकार कहती कुछ है करती कुछ है नीयत कुछ और है सरकार के रवैया से समूचे देश की जैन समाज आहत है और उनके रवैए से जैन धर्माविलंबियों की भावनाओं को आघात पहुंचाना है सांसद के संजीव जैन संजीवनी की ओर से  झारखंड सरकार से जल्द ही इस कदम को वापस लिए जाने की मांग जैन समाज के हित में की है परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लारेल  जैन  ने कहा कि झारखंड सरकार से की गई मांग का पुरजोर समर्थन पुलकमंच के अध्यक्ष प्रदीप बडजात्या, कैलाश लुहाड़िया कमल रावका परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन एवं महिला परिषद् केन्द्रीय अध्यक्ष निर्मला पीसी जैन, श्रीमती प्रभा जैन आदि ने झारखंड एवं केंद्र सरकार से जैन समुदाय के पवित्र स्थल श्री सम्मेद शिखर को पवित्र स्थल ही रखे जाने की मांग की है यदि सरकार पवित्र तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल बनाए जाने के लिए जुटी रही तो पूरी समूची जैन समाज इसका सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करेगी