मनावर विधान सभा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस
मनावर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत 199 मनावर विधान सभा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस 170 पीठासीन एवं 171 मतदान अधिकारी क्र .1 को कुल 6 कक्षो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज दिनांक 12 अक्टूबर को द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण स्थानीय शासकीय महा विद्यालय मनावर में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दिया जा रहा है आज द्वितीय दिवस 117 पीठासीन अधिकारीयो मे से 116 एव मतदान अधिकारी क्र 1 171 में से 171 अधिकारी उपस्थित हुए प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद रिटर्निंग अधिकारी श्री राहुल गुप्ता साहब ने प्रत्येक कक्ष में जाकर मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी क्रमांक एक को उनके कर्तव्य दायित्व का बोध कराते हुए उनका मनोबल भी बड़ाया ,,ट्रेनिंग नोडल सुश्री सरिता गामड़ नायब तहसीलदार एव आरसी पाण्टेल भरत जाचपुरे ने भी सभी कक्षो में चुनाव संबंधी निर्देश दिए इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश सोनारतिया तहसीलदार ने भी सभी कक्षों में आवश्यक निर्देश दिए ट्रेनिंग जिला नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला भी सभी कक्षों में प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए साथ में सहायक संचालक आनंद पाठक ,जगदीश पटेल उपस्थित थे ट्रेनिंग की व्यवस्था देख रहे सहायक नोडल भागीरथ राठौर तुकाराम पाटीदार ने बताया कि द्वितीय दिवस कूल 288 पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्र . 1 ने प्रशिक्षण लिया सभी कक्षो में, ई व्ही एम मशीन मास्टर ट्रेनरों द्वारा हैंड्सऑन करवाया जाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 15 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है अंत में सभी से चुनाव सम्बंधित टेस्ट लिया जा रहा है । पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी सुश्री सरिता गामड एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री रमेशचंद्र पाटीदार द्वारा प्रारूप 12 का वितरण कर पावती प्राप्त की जा रही है।उक्त जानकारी नोडल मीडिया प्रभारी भरत जाचपुरे तुकाराम पाटीदार ने दी ।