पुलकमन्च के अधिवेशन के लिए सेकड़ो सदस्य इंदौर से बस ओर कार से रवाना

दैनिक अवन्तिका(इंदौर) देश की जीव दया मानव सेवा धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय पर्व को सफलतापूर्वक मनाने वाली साधुसंतों की सेवा वेयावर्ती में अग्रणी संस्था जो राष्ट्र सन्त भारत गौरव आचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव* के निर्देश ओर आशीर्वाद से संचालित होती है देश भर की *संस्थाओ के हजारो सदस्यों का राष्ट्रीय अधिवेशन पूज्य आचार्य श्रीपुलक सागर जी के सानिध्य में जिनशरणम तीर्थ के पास खानवेल रिसोर्ट सिलवासा में 14 एवं 15 अक्टूबर* को होने जा रहा है  राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अधिवेशन में *पूर्व के वर्षों में किये गए कार्यो की समीक्षा होगी और 2024 में 17 से 22 फरवरी जिनशरणम महातीर्थ के ऐतिहासिक पंचकल्याणक को भव्य अतिभव्य कैसे बनाये इसकी योजना को मूर्तरूप* दिया जाएगाइंदौर से *राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष श्रीमती अनामिका मनोज बाकलीवाल* के नेतृत्व में *सदस्यों का दल अधिवेशन में भाग लेने पहुँच* रहा है यात्रियों को बसों को इंदौर से राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप जैन बड़जात्या ने जैन धर्म के ध्वज से शुभयात्रा हेतु रवाना* कियाइस अवसर पर *वैभव कासलीवाल अभय झांझरी ओर विवेक जैन त्रिमूर्ति* भी साथ मे थे।