क्षेत्र में आईल चोर गिरोह सक्रिय, विद्युत ट्रांसफार्मरों से आईल चोरी की बढ़ती घटना से किसान और विभाग परेशान

दैनिक अवन्तिका(रुनिजा)
वर्तमान में रबी फसल गेहू , चने , मटर , आलू , लसुन में सिंचाई का समय आ रहा है। ऐसे क्षेत्र में लगातार विद्युत ट्रांसफार्मर से आइल की चोरी की घटना भी बढ़ती जा रही है। इससे किसानो के साथ साथ विभाग भी खासा परेशान दिखाई दे रहा है। पिछले वर्ष में जहां लगभग 185 विद्युत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की घटना सामने आई थी।वही इस वर्ष1अप्रैल से अभी तक तहसील में लगभग 200 से अधिक तो रुनिजा विधुत वितरण केंद्र के अंतर्गत 24 से अधिक व ट्रांसफार्मर से आइल चोरी की घटनाएं घट चुकी। इस संदर्भ में रुनिजा वितरण केंद्र के सहायक यंत्री नवीन कुमार शर्मा ने बताया क्षेत्र आइल चोरी की घटना से लगातार टांसफार्मर जलने की घटना भी बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन रुनीजा व बड़नगर में ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए आ रहे है । कई ट्रांसफॉर्मर खेतों में उतरे हुए पड़े है। इस संदर्भ में आइल चोरी की रिपोर्ट के बारे चर्चा की गई तो शर्मा ने बताया तहसील के थाने पर विभाग एवं किसान द्वारा रिपोर्ट दी जाती है। जिसका कोई उचित निराकरण नहीं निकल रहा है। वहीं अब खेत पर सिंचाई के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर की आवश्यकता पड़ने से कई किसान परेशान है। बड़नगर विद्युत परिसर में कई किसान ट्रैक्टरों पर विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए दिन में खड़े दिखाई दिए जा रहे हैं। ऐसे में हमने श्री शर्मा से चोरी रोकने के उपाय के बारे चर्चा की उन्होंने बताया हम इनसे से निपटने का प्रयास कर रहे हैं ।किंतु किसान भाई भी अपना सिंचाई का काम समाप्त होने के बाद यदि विद्युत विभाग को सूचना देकर ट्रांसफॉर्मर अपने घर पर रख ले तो आइल चोरी की घटना को रोका जा सकता है या कम किया जा सकता है ।इससे किसनो का बहमुल्य समय बचेगा व विभाग को लाभ हो सकता है।