इंदौररोड पर रात 3 बजे दुर्घंटना में युवक की मौत – कार चालक ने कुचला, चाचा गंभीर घायल

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर चाचा और दोस्त के साथ त्रिवेणी घाट पर आस्था का नहान करने आए युवक को रात 3 बजे कार चालक ने कुचल दिया। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई और चाचा गंभीर रूप से घायल हुआ है। मौके से कार लेकर भागे चालक की पुलिस तलाश कर रही है।राजगढ़ के ग्राम बरखेड़ी के रहने वाला राजू पिता शिवनारायण प्रजापत 35 साल चाचा रमेश प्रजापत और दोस्त हरिओम के साथ शनिश्चरी अमावस्या होने पर त्रिवेणी घाट स्नान और शनि मंदिर दर्शन के लिए रात 1 बजे ट्रेन से आया था। तीनों शनि मंदिर पहुंचे थे जहां स्नान और दर्शन करने के बाद वापस पैदल रात 3 बजे महाकाल मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए। प्रशांतिधाम के समीप से गुजरते वक्त पीछे से आई कार ने राजू को कुचल दिया दुर्घटना में टक्कर लगने पर चाचा रमेश भी गंभीर घायल हो गया। दोस्त हरिओम में मामले की सूचना पुलिस को दी, 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों चाचा-भतीजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद राजू को मृत घोषित कर दिया उपचार के लिए चाचा रमेश को भर्ती किया गया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने दोस्त हरिओम से जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने राजू का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू की गई है। दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहा है। मृतक राजू ड्राइवरी करता था परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए राजगढ़ ले गए हैं ।