कब्जा लेने पहुंचा प्रशासन,रहवासियों ने किया जाम..समझाइश के बाद समाप्त हुआ लोगों का आक्रोश

उज्जैन।  जिले में चुनाव की घोषणाएं होते ही आचार संहिता लागू हो गई है और कमांड जिला प्रशासन ने अपने हाथों में ले लिए के चलते उज्जैन में आज निगम ने कई सालों से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया है बताया जा रहा है यह जमीन जल सेवा निकेतन ट्रस्ट की थी जिसके बाद इस पर नई समिति ने कब्जा कर अवैध रूप से मकान और दुकान बना लिए थे जिसका मामला कोर्ट में विचार नहीं था दो दिन पहले कोर्ट ने जमीन मामले में अपना डिसीजन करते हुए नगर पालिका के निगम के पक्ष में अपना फैसला सुनाया जहां नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमणियों को नोटिस देकर दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे निर्देश अवधि पूरी होने के बाद रविवार नगर निगम की टीम पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंचा जहां पर राहवासिक और दुकानदारों ने निगम की टीम का विरोध किया और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर निगम अधिकारी ने बताया कि यह चल सेवा ट्रस्ट की जमीन थी जिस पर नगर निगम ने कब्जा लिया है यह 100 करोड रुपए से अधिक की भूमि है और 10 एकड़ में फैली हुई है आज टीम कब्जा लेने पहुंची थी जहां रहिवासियों विरोध किया था लेकिन उन्हें समझाइए दी है जो 13 मकान है जिन पर कोर्ट का स्टे है उन्हें छोड़कर बाकी सारे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है।
बाइट, रूपाली जैन तहसीलदार