मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर सुलझाई अपहरण की गुत्थी
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। मोबाइल पर वीडियो कॉल के बाद युवक का न्यूड वीडियो बना लिया गया। फिर वायरल करने की धमकी देकर रूपयों मांगे जाने लगे। बदनाम होने के डर से युवक ने अपने अपहरण की साजिश रच दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर एक घंटे में गुत्थी को सुलझा लिया।
जयसिंहपुरा में रहने वाला अंकित पिता विष्णुप्रसाद पाठक 26 वर्ष सोमवार ुसुबह बाइक लेकर घर से 9 बजे के लगभग निकला था। 10 बजे के लगभग उसने भाई अर्पित को कॉल किया और बताया कि चामुंडा माता चौराहा से जिला अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर उसकी बाइक से बकरी टकरा गई है। बकरी मालिक और उसके साथी उसे गाड़ी में डालकर ले जा रहे है। और रूपयों मांग रहे थे। भाई अंकित की बात सुनकर घबरा गया और 11 बजे के लगभग कोतवाली थाने पहुंचा। दिनदहाड़े युवक को कुछ लोगों द्वारा गाड़ी में बैठाकर ले जाने की खबर सुनकर पुलिस हरकत में आ गई। युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई और टीआई शैलेन्द्र कुमार शर्मा, एसआई सलमान कुरैशी अपनी टीम के साथ पीछा शुरू किया। लेाकेशन चिंतामण थाना क्षेत्र के एक खेत में मिली। पुलिस पगड़ी-पगड़ी चलते हुए बाइक पर बैठे मोबाइल पर बात रहे युवक तक पहुंची। पूछताछ करने पर अंकित होना सामने आया। उसके आसपास कोई नहीं था, भाई को अपहरण की सूचना देने पर पूछताछ की गई, उसने साजिश रचना कबूल कर लिया। एक घंटे में गुत्थी सुलझने पर उसे थाने लाया गया। जहां सामने आया कि तीन दिन पहले उसके पास वीडियो कॉल आया था, युवती ने बातों में उलझाकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पहले 15 हजार रूपये मांगे गये। दूसरे दिन 25 के लिये कॉल किये जाने लगे, सुबह तक रूपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। न्यूड वीडियो उसके वाट्सएप नम्बर पर भेजा गया। इतने रूपये नहीं होने पर गांव में रहने वाले पिता से रूपये लेने की योजना बनाई और भाई को कॉल किया था। टीआई शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि युवक लगातार भाई के मोबाइल पर कॉल कर रहा था, जिसके चलते मामले का सुलझाने में एक घंटे बाद ही सफलता मिल गई। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रिहा किया गया है। बताया जा रहा है कि अंकित पाठक महाकालेश्वर मंदिर में निजी कम्पनी का सिक्युरिटी गार्ड है।