इंदौर में गेल के सीनियर इंजीनियर कार में सुसाइड नोट छोड़कर लापता….डीजीएम पर प्रताड़ना का आरोप, शिप्रा नदी में चल रही तलाश

इंदौर। गेल कंपनी के सीनियर इंजीनियर अचानक लापता हो गए हैं। पुलिस शिप्रा नदी में सर्चिंग करवा रही है। पुलिस को उनकी कार मिल गई है। कार में पर्स और पांच लाइन का सुसाइड नोट मिला है। उन्होंने डीजीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
गुलाब कालोनी इंदौर निवासी गेल (इंडिया) के सीनियर इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा सोमवार से लापता थे। लसूड़िया पुलिस और परिजन उन्हें तलाश रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी सिल्वर रंग की कार शिप्रा नदी के किनारे मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला।
उन्होंने सुसाइड नोट में गेल कंपनी के डीजीएम पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से विनोद को नदी में ढूंढ रही है। हालांकि अभी कर शव नहीं मिला है।

यह लिखा सुसाइड नोट में..

सीनियर इंजीनियर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं विनोद कुमार शर्मा पूरे होश में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के लिए मनीष प्रसाद (डीजीएम गैल पीथमपुर) जिम्मेदार है। उन्होंने मुझे मानसिक रुप से बहुत प्रताड़ित किया है। पांच लाइन के इस पत्र में नीचे विनोद कुमार शर्मा के हस्ताक्षर है। पत्र कार से मिलना बताया गया है। हालांकि उस पर 16 अक्टूबर की तारीख लिखी है। यानि पत्र वह कल ही लिख चुके थे।

रात दो बजे टोल नाका से गुजरी कार…

पुलिस ने टोल नाकों के फुटेज निकाले तो रात लगभग दो बजे सीनियर इंजीनियर की सिल्वर रंग की कार मांगलिया टोल नाका से देवास की तरफ जाते हुए दिखी। इसके बाद टीम देवास व मांगलिया की तरफ रवाना हुई। विनोद की एक बेटी इंजीनियर है। बेटा घर रहता है।