सीएम के रोड़ शो के पहले शहर में नगरपालिका कर रही सड़कों का निर्माण, शहरवासियों और कांग्रेस ने उठाए सवाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाजापुर।  सीएम शिवराज भाजपा प्रत्याशी अरूण भीमावद के पक्ष में रोड़ शो करेंगे। सीएम के रोड़ शो से पहले शहर की राजनीतिक गरमा गई है और सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई। सीएम के रोड़ शो को देखते हुए नगरपालिका ने आज शहर की सड़कों का डामरीकरण शुरू कर दिया। नगरपालिका द्वारा किए जा रहे डामरीकरण को लेकर कांग्रेस और शहरवासियों ने सवाल उठाए और कहा इतने दिनों से शहर की सड़कों में गड्ढे हो रहे थे लेकिन तब सड़कें नहीं बनाई गई। शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब जब सीएम का शहर में रोड शो है तो वे जिस मार्ग से गुजरेंगे वहां नगरपालिका ताबड़तोड़ सड़क बना रही है। चुनाव के समय में सीएम के कार्यक्रम के लिए सड़क बनाएं जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है। बारिश के पहले से शहर की सड़कें बदहाल हो रही थी लेकिन नगरपालिका ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया और अब सीएम के रोड़ शो के लिए सड़कें ठीक करवाई जा रही है।

इस मामले में कांग्रेस पार्षदों ने आज कलेक्टर किशोर कन्याल को ज्ञापन सौंपा और बताया सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए नगरपालिका द्वारा ताबड़तोड़ सड़क निर्माण किया जा रहा है जो घटिया और गुणवत्ताविहिन है। सड़क निर्माण की जांच करवाई जाएं। नगरपालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी ने बताया सीएम के आने पर ताबड़तोड़ रोड़ का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण भी घटिया हो रहा है। यह आचार संहिता का उल्लघंन है। इसके पहले नगरपालिका ने सड़कों की सुध नहीं ली।