डीजी ने बंदियों से की चर्चा, भोजनशाला के साथ देखी गतिविधियां -औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे केन्द्रीय जेल भैरवगढ़

उज्जैन। डीजी का पदभार संभालने के बाद मंगलवार को पहली बार राजेश चावला औचक निरीक्षण पर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंचे। उन्होने बंदियों से चर्चा की, वहीं भोजनशाला के साथ गतिविधियों का जायजा लिया। केन्द्रीय जेल पहुंचने पर जेल अधीक्षक मनोज साहू ने उनकी अगवानी की। डीजी करीब 2 घंटे तक रहे। बताया जा रहा है कि डीजी राजेश चावला पदभार संभालने के बाद महाकाल दर्शन करने आये थे, जहां से वह सीधे केन्द्रीय जेल पहुंच गये। औचक जेल पहुंचने पर जेल प्रशासन अलर्ट हो गया। अधीक्षक मनोज साहू ने उनकी अगवानी की। डीजी ने कम्प्यूटर शाखा का जायजा लिया और भोजनशाला देखने पहुंचे। जहां उन्होने भोजन टेस्ट किया। उन्होने बंदियों से चर्चा कर उनके द्वारा बनाई जा रही मूर्तियां, बुनाई कार्य, कम्बल निर्माण के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। जेल प्रशासन द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो के साथ सुधार के लिये किये जा रहे कामों की प्रशंसा की। निरीक्षण के बाद भोपाल रवाना होने से पहले उनसे मिलने के लिये जेल कर्मचारी पहुंचे और बताया कि कुछ माह पहले हुए जीपीएफ/डीपीएफ घोटला के बाद से उन्हे अब तक उनकी जिंदगीभर की कमाई नहीं मिल पाई है। पूर्व में जांच के दौरान और शासन द्वारा खातों में राशि डालने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन राशि के इंतजार में कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो चुके है, अब तक राशि नहीं मिल पाई है। उन्होने कर्मचारियों की बात सुनकर शीघ्र निराकरण कराने की बात कहीं।