चंद्रग्रहण का मोक्ष आधी रात में इसलिए शुद्धिकरण और नहान दूसरे दिन होगा 28 को लगेगा ग्रहण लेकिन स्नान 29 को किया जा सकेगा, इसी दिन से कार्तिक मास की भी शुरूआत
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) इस बार शरद पूर्णिमा पर 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण लग रहा है। ग्रहण रात में शुरू होगा और आधी रात को इसका मोक्ष होगा। इसलिए ग्रहण के बाद किए जाने वाला शुद्धिकरण और नहान अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को किया जा सकेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर लगने वाला चंद्रग्रहण रात 1.04 बजे शुरू होगा और 2.24 बजे मोक्ष भी आधी रात को ही होगा लेकिन इतनी रात में स्नान-ध्यान संभव नहीं होगा। इसलिए लोग अगले दिन यानी 29 अक्टूबर की सुबह उठकर स्नान कर शुद्धिकरण करेंगे इसके बाद पूजा-पाठ आदि किए जा सकेंगे। इसी दिन से पवित्र कार्तिक मास की भी शुरूआत हो रही है। कार्तिक मास में महीनेभर तक लोग शिप्रा में स्नान के लिए उमड़ेंगे। पहले दिन ही ग्रहण के मोक्ष का नहान होगा।