स्वच्छता स्वास्थ्य और ट्रैफिक मैनेजमेंट मनावर की प्रमुख समस्याएं

मनावर।  आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। पूरे विधानसभा स्तर पर भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज अलग-अलग पंचायत पर जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। यह अपने आप में एक गौर करने वाली बात है कि भाजपा ने मनावर विधानसभा मैं सबसे युवा प्रत्याशी मैदान में उतारा है। शिवराम कन्नौज ने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। अपने पिताजी स्वर्गीय गोपाल कन्नौज के आकस्मिक निधन के बाद शिवराम कन्नौज राजनीति में आए और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जिला जनपद सदस्य का चुनाव जीता। इसके बाद ही वह प्रदेश सरकार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को आने वाले चुनाव में प्रत्याशी के रूप में दिखाई देने लगे।

मेरी प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना और तहसील में विकास कार्य करवाना रहेगी..

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हो या भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी सभी ने अपने प्रवास में उन्हें अपना आशीर्वाद दिया था। अपने प्रचार के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कन्नौज में बताया कि आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले उनकी प्राथमिकता मनावर नगर में बाईपास बनाकर आ रही यातायात समस्या को दूर करना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में सुविधाओं को उच्च स्तर तक ले जाने का प्रयास भी वह करेंगे। कन्नौज ने कहा कि मनावर में बेरोजगारी और पलायन एक बड़ी समस्या है। भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से इस मुद्दे के लिए कई तरह की योजनाएं बनाती आ रही हैं। परंतु चुनाव जीतने के बाद वह स्वयं इस मुद्दे को खत्म करने के लिए रोजगार के नए अवसर मनावर तहसील स्तर पर ले आएंगे।