शरद पूर्णिमा पर मत्स्येंद्रनाथ को चढ़ाई चादर, भर्तृहरि गुफा पर आज बंटेगी खीर। रामनाथ महाराज के सानिध्य में उत्सव, ग्रहण के सूतक में नहीं निकला चल समारोह

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन ) शरद पूर्णिमा पर शनिवार को हर वर्ष की परंपरा अनुसार भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने गढ़कालिका के पास स्थित श्री पीर मत्स्येंद्रनाथ जी की समाधि एवं भैरवगढ़ स्थित श्री मलंग सरकार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई। इस अवसर पर गुलाब की मालाएं भी अर्पित की गई। संत-महंत एवं भक्तजनों ने यहां उपस्थित होकर जनकल्याण, विश्वकल्याण की प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद लिया। भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर्व पर चंद्र ग्रहण का सूतक लगने से दोपहर से रात तक होने वाले सारे कार्यक्रम व चल समारोह आदि नहीं रखे गए। सूतक लगने से पहले चादर पेश की गई। इस अवसर पर ऋणमुक्तेश्वर के महंत महावीरनाथ, पार्षद जगदीश पांचाल सहित गुजरात, हरियाणा व उज्जैन के भक्तगण मौजूद थे। शनिवार- रविवार की मध्य रात को चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद 3 बजे भर्तृहरि गुफा में अमृतरूपी खीर बनाई जाएगी, जिसका रविवार सुबह 6 बजे से गुफा पर भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा।