एक पक्ष ने एसपी से लगाई गुहार, दूसरा पक्ष पहुंचा नानाखेड़ा थाने

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मुनिनगर में रहने वाले एक परिवार और व्यास में रहने वाले डीआईजी के भतीजे के बीच दो दिन पहले हुए विवाद के बाद बीती रात फिर मारपीट हो गई। मामले में जहां एक पक्ष ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है तो दूसरे पक्ष ने नानाखेड़ा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। विदित हो कि मुनिनगर निवासी वर्षा पिता भगवानसिंह के घर के सामने 25 अक्टूबर की रात 10.30 बजे व्यास नगर में रहने वाला शिखर पिता राजेंद्र सोलंकी शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था। वर्षासिंह, उसके भाई मुकेश और वृद्ध मां कृष्णाबाई ने उसे गाली-गलौच करने से रोका तो उसने घर पर पथराव किया और अंदर घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आंगन में रखा ऑटो भी फोड़ दिया। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रास कायमी कर जांच शुरू की है। विवाद के बाद 27-28 अक्टूबर की रात को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।  शनिवार दोपहर वर्षा सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन दिया, एएसपी जयंतसिंह राठौर ने नानाखेड़ा थाने को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वर्षासिंह ने बताया कि शिखर सोलंकी डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी का भतीजा है। अपने चाचा का रौब दिखाते हुए उसने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। उसके पिता राजेंद्र सोलंकी पटवारी हैं। एसपी ऑफिस में हुई शिकायत का पता चलने पर  शाम को दूसरे पक्ष से शिखर सोलंकी भी अपने पड़ोसियों के साथ शिकायत लेकर नानाखेड़ा थाने पहुंच गया। उसने वर्षा सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया और कहा कि विवाद दो दिन पहले हुए था जिसकी शिकायत नानाखेड़ा थाने में की थी। रात समझाने गया था और राजनीमा करने की बात की थी लेकिन वर्षा सिंह के परिवार ने हमला कर दिया। शिखर ने पूरे परिवार  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।