होटल-लॉजों, घरों के साथ पूरे शहर में चैकिंग गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेगें 5 एसपी, 900 अधिकारी-जवान इंदौररोड से महाकाल तक प्रतिबंधित रहेगा मार्ग, शहीद पार्क पर होगी आमसभा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आज शाम गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने आ रहे है। गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार सुबह से ही चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था। वहीं आज सुरक्षा में 5 एसपी के साथ 900 अधिकारी-जवान तैनात रहेगें। विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। भाजपा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे है। आज शाम गृहमंत्री की शहीद पार्क पर आमसभा होगी। इससे पहले झेड प्लस सुरक्षा प्राप्त गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट बना हुआ है। एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन से पहले शनिवार सुबह से होटल-लॉजों और घरों की चैकिंग की जा रही है। शहर में ड्रोन से निगरानी हो रही है। सुरक्षा में उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, देवास और आगर एसपी के साथ 900 से अधिक अधिकारी और जवानों की तैनाती की जाएगी। गृहमंत्री शाह का इंदौर मार्ग से आगमन होगा, वह सबसे पहले महाकाल दर्शन के लिये जाएगें उसके बाद सभा स्थल पहुंचेगें। उसके बाद होटल रूद्राक्ष में पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ मंथन के लिये पहुंचेगें। इस दौरान उनके आगमन से लेकर वापस लौटने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। कुछ मार्गो पर यातायात डायर्वड भी किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर आईजी संतोष कुमारसिंह ने सभी अधिकारियों की शनिवार को बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किये है।