उज्जैन दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आए संत अवधेशपुरी बुरी तरह से फंसे … प्रेस ने पूछा महाराज कितने का पैकेज मिला ?

उज्जैन। कल तक बैलगाडी पर चुनाव प्रचार करने निकल पडने, संत के पास खोने के लिए कुछ नही, और उज्जैन दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी को भूमाफिया कहने वाले संत अवधेशपुरी ने यु टर्न ले लिया है। उन्होंने रविवार को भाजपा प्रत्याशी के साथ बैठकर पत्रकार वार्ता ली और अपने मैदान से हटने को लेकर तमाम तरह की बातें समझाने की नाकामयाब कोशिश भी की। इस दौरान महाराज से प्रेस ने पूछा की आपको कितने का पैकेज मिला है।

रविवार को भाजपा प्रत्याशी के नाम से चुनाव संबंधी एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर उजजैन दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी डा. मोहन यादव की पत्रकार वार्ता का संदेश प्रेस को दिया गया था। इसके लिए संभागीय मिडिया सेंटर प्राईम प्लाजा में पत्रकारों को दोपहर 12 बजे आमंत्रित किया गया था। प्रेस वार्ता में चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण विषय जब सामने आया तो पत्रकारों भौचक रह गए। कल तक स्वस्तिक पीठ के पीठाधीश्वर अवधेशपुरी महाराज चुनाव में भाजपा की और से महत्व न मिलने को लेकर आक्रोशित होकर भाजपा राज में शिप्रा की दुर्दशा के साथ भाजपा प्रत्याशी को भूमाफिया बता रहे थे वे पत्रकार वार्ता में प्रत्याशी के साथ बैठकर यशोगान कर रहे थे। इसे लेकर मिडिया ने उन्हें दो दिन पूर्व के उनके वक्तव्य को याद दिलाया तो महाराज के बोल मूंह में ही अटक गए। मिडिया ने यहां तक कहा कि अब आप पर मिडिया कभी भरोसा नहीं करेगा।आपने जिस तरह का रूप दिखाया है वह संतों पर विश्वास को खोने वाला ही है। पत्रकारों ने यहां तक कहा कि महाराज आपको कितने का पैकेज मिला है। मिडिया ने महाराज के बहिष्कार की बात भी कही।हालत यह हो गई की मिडिया के सवालों से घबराकर भाजपा प्रत्याशी एवं महाराज को प्रेस कांफ्रेस को खत्म कर भागना पडा।