इस्कॉन में शुरू हुआ कार्तिक मास का उत्सव, महीने भर तक दीपदान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार से कार्तिक मास का उत्सव शुरू हुआ। श्रद्धालु प्रतिदिन शाम को मंदिर में भगवान के समक्ष दीप दान कर सकेंगे। इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि शास्त्रों में वर्णन है कि कार्तिकमास में दीपक दान से करोड़ों जन्मों के पाप विनिष्ठ होते हैं। स्कंद पुराण, पद्म पुराण में भगवान को दीप अर्पित करने से पितृ तृप्त होना भी बताया गया है। इसलिए प्रतिदिन शाम 7 बजे से भगवान को दीप अर्पित करने श्रद्धालु मंदिर में उमड़ेंगे। इस अवसर पर दामोदर अष्टक का पाठ भी किया जाएगा।