कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू, 60 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 321 बिस्तरों वाला अस्पताल
दैनिक अवंतिका(इंदौर) गरीब कैंसर रोगियों को सरकारी व्यवस्था में बेहतर सुविधाएं मिलने का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि सरकारी कैंसर अस्पताल की नई इमारत का काम पीडब्ल्यूडी द्वारा नियुक्त निर्माण एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है।पीडब्ल्यूडी की परियोजना कार्यान्वयन इकाई के अधिकारी राजेश मकवाना के अनुसार, नई इमारत का निर्माण 60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा औरइसका काम जेपी स्ट्रक्चर्स, सूरत को दिया गया है। “निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है और इमारत दो साल में पूरी हो जाएगी। यह इमारत जी+5 संरचना होगी। इमारत की क्षमता 321 बिस्तरों और तीन बंकरों की होगी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओपी गुर्जर ने कहा कि इमारत में लीनियर एक्सेलेरेटर के लिए दो बंकर, एक एचडीआर ब्रैकीथेरेपी मशीन और एक रेडियोथेरेपी समर्पित सीटी मशीन भी स्थापित की जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित नए अस्पताल में डायग्नोस्टिक सुविधा और अनुसंधान प्रयोगशालाएं भी होंगी। अस्पताल में उन्नत कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और सर्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। “परिचारकों के लिए 300 बिस्तरों वाला विश्राम गृह” नए अस्पताल भवन के साथ-साथ परिसर में तीमारदारों के लिए 300 बिस्तरों वाला विश्राम गृह भी विकसित किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये की लागत से पांचमंजिला इमारत बनाई जाएगी जिसमें डाइनिंग एरिया की सुविधा भी होगी। संभागायुक्त माल सिंह भयड़िया ने भवन निर्माण के लिए जगह देखने के लिए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया था।