मनावर में लायंस जूनियर कॉलेज में निशुल्क शिविर हुआ आयोजित

मनावर ।   लायंस जूनियर कॉलेज में निशुल्क हृदय, डायबिटीज, थाइरॉएड, एवं ब्लड प्रेशर, का महाशिविर संपन्न हुआ जिसमें सभी मरीजों की ब्लड शुगर व HBA1C जैसी जाच निशुल्क की गई ( 3 महीने का औसत ब्लड शुगर ) ई, सी,जी, थायराइड की ब्लड जांच एवं डायटीशियन द्वारा खानपान संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर में इंदौर गोकुलदास हॉस्पिटल के हृदय, एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के .एल.प्रजापति, एवं गीता भवन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू शर्मा, एवं डॉ, सनजू द्वारा मरीज को परीक्षण कर उचित उपचार किया गया।

शिविर प्रभारी अनिल श्रीवास्तव ने स्कूल के प्रिंसिपल पाटीदार जी व संचालक संजय जी खंडेलवाल का आभार माना इस निशुल्क शिविर में मनावर की जनता ने अपना शारीरिक चेकअप करवा कर सिविल संचालक को व शिविर की पूरी टीम का आभार माना। शिविर में पधारी गीता भवन हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टर मनावर राजेश जी शर्मा की पुत्री खुशबू शर्मा भी उपस्थित रही।