पार्किंग शुल्क की रसीद मांगने पर श्रद्धालु के साथ मारपीट

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर के आसपास पार्किंग वालों की दादागिरी कम नहीं हो रही है। सोमवार को श्रद्धालु ने गाड़ी पार्क करने के बाद पार्किंग शुल्क की रसीद मांगी तो पार्किंग वालों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजस्थान के कोटा जिला स्थित पाश्र्वनाथ अपार्टमेंट नानता से अलनेश पिता परमानंद मीणा परिवार के साथ महाकाल दर्शन और महाकाल लोक घूमने के लिये आया था। श्रद्धालु परिवार ने अपनी कार नृसिंहघाट स्थित झालरिया मठ पार्किंग में खड़ी की। पार्किंग वालों ने 50 रूपये शुल्क मांगा। अलनेश ने पार्किंग शुल्क की रसीद देने को कहा तो पार्किंग वाले ने विवाद शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। परिवार ने बीच बचाव किया। पार्किंग वालों ने परिवार को जान से मारने की धमकी। अलनेश महाकाल थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांच के बाद नीरजसिंह रावत, रामप्रकाश सिंह निवासी नृसिंहघाट कालोनी, पवन, बनेसिंह और युवराज निवासी बंशी का बाड़ा अखंड आश्रम के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि 2 माह पहले भी नृसिंहघाट के पास पार्किंग में बाहर से आये श्रद्धाुलओं के साथ पार्किंग वालों ऑनलाइन शुक्ल देने के बाद भी दोबारा शुल्क मांगने को लेकर विवाद किया था। 2 श्रद्धालु घायल हुए थे। उस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। पार्किंग वालों की दादागिरी के मामले नए नहीं है, आये दिन इनके द्वारा श्रद्धालुओं से विवाद और बतमिजी की जाती है। यही नहीं पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने और शुल्क देने के बाद भी वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी यह लोग नहीं लेते है। पार्किंग में खड़े वाहनों के कांच फोड़कर बदमाश वारदात कर जाते है। पूर्व में कई बार श्रद्धालु वारदात के बाद पार्किंग वालों पर ही शंका जता चुके है, लेकिन पुलिस बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की बात को गंभीरता से नहीं लेती है।