क्षिप्रा केबिन के पास पटरी से मिली वृद्ध की लाश -मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) लालपुल के पास क्षिप्रा केबिन के पास पटरी से सोमवार दोपहर एक वृद्ध की लाश बरामद हुई है। मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत होना सामने आया है। जिसकी कुछ घंटे बाद शिनाख्त हो गई। आज पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराएगी। नीलगंगा थाना एसआई लक्ष्मण उईके ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के लगभग लालपुल के पास पटरियों पर एक वृद्ध का शव पड़ा होने की खबर मिलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची थी। प्रथमदृष्टा सामने आया कि वृद्ध ने सुसाइड किया है, लोगों का कहना था कि मालगाड़ी की चपेट में आने से जान गई है। पुलिस ने आसपास लोगों से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं पहचाना। मामले में मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही थी कि चारधाम मंदिर के सामने रहने वाला परिवार थाने पहुंचा और बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे मृत व्यक्ति का फोटो बाबूलाल पिता भंवरलाल बैरागी 50 वर्ष का है। पुलिस पहचान के लिये परिजनों को पोस्टमार्टम कक्ष लेकर पहुंची, जहां भतीजे ने शिनाख्त की। परिजनों को कहना था कि बाबूलाल सहारा कम्पनी में एजेंटी का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी, वह परिवार के साथ रहता था। सुबह 10-11 बजे के लगभग घर सेे निकले थे। एसआई उईके के अनुसार मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें। उसके बाद स्पष्ट होगा कि बाबूलाल ने सुसाइड किया है या फिर मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। इंदौरगेट पर मृत मिला व्यक्ति महाकाल थाना पुलिस ने सोमवार सुबह 11 बजे के लगभग इंदौरगेट से एक व्यक्ति का शव प्रतीक पिता सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी तिलक मार्ग इंदौरगेट की सूचना पर बरामद किया। संभवत: मृतक की मौत बीमारी के चलते हुई है। आसपास क्षेत्र में लोगों से उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये, लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को दफनाने की प्रक्रिया करेगी।