चंद मिनट में 30 हजार से भरा बेग लेकर भाग बदमाश

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह बदमाश चंद मिनट में 40 हजार रूपयों से भरा बेग लेकर भाग निकला। जिसका फुटेज सामने आया है। बदमाश नाबालिग प्रतीत हो रहा है। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू की है। चिमनगंज कृषि उपजमंडी में लक्ष्मी बीज भंडार का संचालन कमल किशोर पिता चंद्रकिशोर शर्मा 67 वर्ष द्वारा किया जाता है। सुबह 8.30 बजे वह दुकान खोलने पहुंचे थे। इस दौरान उनके पास 30 हजार रूपयों से भरा बेग था, जिसमें मोबाइल और कुछ डाक्युमेंट भी रखे थे। दुकान का ताला खोलने के लिये बेग को पास ही ओटले पर रखा। ताला खोलने के बाद बेग देखा तो गायब था। अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और आसपास दुकानों पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक नाबालिग बेग लेकर भागता दिखाई दिया है। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि बेग लेकर भागा नाबालिग पहले भी मंडी में दिखाई दे चुका है। गौरतलब हो कि कुछ माह पहले भी मंडी से अनाज व्यापारी को झांसा देकर कुछ महिलाओं और बच्चों ने लाखों रूपये से भरा बेग चोरी कर लिया था। उक्त वारदात भी सुबह के समय हुई थी, महिला और बच्चे साफ-सफाई के बहाने व्यापारी की दुकान तक पहुंचे थे। वारदात का सुराग भी अब तक नहीं लग पाया है। ऐसी ही एक वारदात तीन-चार दिन पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में आभूषण व्यापारी के साथ तारामंडल चौराहा पर हुई थी। व्यापारी दुकान बंद कर आभूषण बेग में रख घर लौट रहा था, चौराहा पर रूकने के दौरान उसकी बाइक से अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के आभूषण रखा बेग लेकर भाग निकला था। उक्त मामले में भी पुलिस बदमाश की पहचान नहीं कर पाई है।