केजरीवाल तक जांच की आंच, ईडी ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। घोटाले की जांच कर रही एजेंसी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले केजरीवाल को इसी साल अप्रैल में सीबीआई ने भी पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का यह आदेश ऐसे समय पर आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है और आम आदमी पार्टी ने फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने पर विचार कर रही है।
इधर, आम आदमी पार्टी के समर्थकों को आशंका है कि 2 नवंबर को दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि यह फर्जी घोटाला है। ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं है, परंतु उन्हें और उनके समर्थकों को फसाने के लिए यह षड्यंत्र है। इसके पूर्व दिल्ली की केजरीवाल सरकार के एक मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है और भी अभी तक जेल में हैं।

अरविंद केजरीवाल