खाद्य विभाग की कार्रवाई, 350 किलो मावा जब्त कर जांच के लिए सैंपल…महिदपुर से उज्जैन बस में लाया जा रहा था मावा

उज्जैन। बुधवार सुबह बीके यादव ट्रेवल्स की महिदपुर-उज्जैन बस से बड़ी मात्रा में मावा आ रहा है, जो मिलावटी है। यह जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी अड्डा पर जैसे ही बस पहुंची उसे रोककर मावा उतरवा लिया। मावा लगभग 8 पोटली में था। यह मावा किसने भेजा और उज्जैन में कहां जाने वाला था यह स्पष्ट नहीं हो पाया। मावे की 8 पोटली पर महाकाल मिल्क प्रोडेक्ट,2 पर सोनू और 3 पर कुछ भी नहीं लिखा है। इस पर टीम ने 350 किलो मावा जब्त कर सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।

निरीक्षक ने कहा भाई साहब…फोन बंद कर जेब में रख लें…

मावा जब्त होने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई स्थल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कई से संपर्क कर चेताया कि सैंपल भरा गए है। मावा रोक लो..। मावा जब्त हो गया है…ज्यादा बात मत करों मेरा मोबाइल जब्त हो जाएगा। इसी बीच खाद्य अधिकारी ने कहा कि भाई साहब! अपना मोबाइल बंद कर लो।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी