गोवा में योगासन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी नर्मदा करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व

नगर प्रतिनिधि (रुनिजा) 28 राज्य व 8 केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी ले रहे भाग गोवा में 37 वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर को गोवा के जवाहरलाल लाल नेहरू स्टेडियम हुआ। जिसका शुभारम्भ 26 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 28 राज्यो व 8 केंद्र शासित प्रेदेशो के विभिन्न खेलो के लगभग 10,000 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमें मप्र की योगासन की आर्टिस्टिक सिंगल की एकमात्र खिलाड़ी करौदा जैसे छोटे गाँव की बेटी नर्मदा प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए नर्मदा की छोटी बहन उमा धाकड़ जो की स्वयं भी योगा की उभरती प्रतिभा है। ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के 37 संस्करण के लिए खिलाड़ियों का चयन तात्या टोपे नगर स्टेडियम भोपाल में राष्ट्रीय कैंप मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आईपीएस वेद प्रकाश शर्मा सर के सानिध्य में संपन्न हुआ ।जिसमें मप्र से लगभग 10 खिलाड़ी अपने-अपने इवेंट में खेलेंगे । राज्य का प्रतिनिधित्व नर्मदा धाकड़ करेगी ।पूरे मध्य प्रदेश के विभन्न खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन मापुसा, मडगांव, पंजिम, पोंडा और वास्को समेत गोवा के पांच शहरों में किया जा रहा है। यह ओलंपिक से प्रेरित भारत का अपना मल्टी स्पोर्ट आयोजन है।राष्ट्रीय खेल के 37वें संस्करण में 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेश और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (ररउइ) के एथलीट भाग ले रहे हैं।यह प्रतियोगिता 9 नवंबर तक चलेगी और गोवा अपने इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। पिछले संस्करण की तुलना में इस बार लगभग 3,000 से अधिक एथलीट प्रतिस्पर्घा कर रहे हैं। इस संस्करण में कुल 10,000 से अधिक एथलीट 43 खेलों में शिरकत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पारंपरिक ओलंपिक डिसिप्लिन के साथ-साथ मलखंब, खो खो और कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल भी शामिल हैं। गेम्स के 37वें सीजन की शुरूआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है। नेशनल गेम्स की आॅफिशियल ओपनिंग सेरेमनी (26 अक्टूबर) गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी की आपने कहा, की , ‘भारत वर्ष 2030 में यूथ ओलंपिक और 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोवा में जो स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है, इससे नए खिलाड़ियों को तैयारी करने का मौका मिलेगा।