उन्हेल मार्ग पर ट्रेलर-ट्राले में भिड़ंत के बाद लगी आग -2 घंटे बंद रहा मार्ग, उन्हेल नपा की पहुंची दमकल

दैनिक अवंतिका (उज्जैन) उन्हेल मार्ग पर गुरूवार सुबह ट्रेलर और ट्राले में भिडं़त के बाद आग लग गई। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही उन्हेल नगर परिषद की 2 फायर फायटर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान 2 घंटे तक मार्ग पर आवागन बंद हो गया था।
उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि बालोदा फंटा ईमली ढाबे के सामने उज्जैनरोड पर  6.30 बजे के लगभग ट्रेलर और ट्राले में भिड़ंत हो गई  थी। दोनों के टकराने के बाद आग लगी और ऊंची लपटे उठने लगी। मार्ग पर लोगों ने घटनाक्रम देखा तो पुलिस को सूचना दी। आगजनी का पता चलने पर नगर परिषद की 2 फायर फायटर मौके पर पहुंची। पौन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, इस बीच दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। पुलिस ने दोनों वाहनों की जांच की, जिसमें चालक-परिचालक नहीं होना सामने आये। जनहानि नहीं होने पर राहत की सांस ली गई। आग पर काबू पाया जाता और दोनों वाहनों को बीच मार्ग से किनारे पर लाया जाता, तब तक  वाहनों का आवागमन रूक गया था। जिसे पुलिस ने 2 घंटे बाद सुचारू कराया।ट्राला चालक की शिकायत पर प्रकरणपुलिस के अनुसार भिडं़त और आगजनी के बाद दोनों वाहनों के चालक कूदकर भाग निकले थे। कुछ देर बाद ट्राले का चालक मनोज निवासी भादवा जिला चंदोली उत्तरप्रदेश सामने आ गया था। जिसने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के साथ अगजनी में ट्राले का नुकसान होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार ट्राले में सीमेंट भरी थी और ट्रेलर में बड़ा लोहे का पाइप होना सामने आया है। ट्रेलर चालक का पता गाड़ी नम्बर के आधार पर किया जा रहा है।