भैरवगढ़ जेल के बाहर लगी लोगों की भीड़ 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा पागल व्यक्ति

दैनिक अवंतिका (उज्जैन) सेंट्रल जेल भैरवगढ़ के बाहर गुरूवार सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई। जेल के बाहर बनी 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक व्यक्ति चढ़ गया था। उसे जेल प्रहरी ने सूझबूझ से नीचे उतारा। युवक का कहना था कि बीड़ी लेने गया था। जिसे पुलिस को सौंपा गया है।मामला सुबह 7 बजे के लगभग का होना सामने आया। भैरवगढ़ जेल के बाहर बनी पानी की टंकी पर सुरक्षाकर्मियों की जैकेट पहने और सिर पर गमचा बांधे एक व्यक्ति 80 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया। उसे के ऊपर देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना भैरवगढ़ थाना पुलिस को दी गई। वहीं जेलकर्मी भी मौके पर गये। जेल प्रहरी रवि सिकवार ने सूझबूझ दिखाई और 2 स्थानीय लोगों के साथ ऊपर चढ़ा। उसने   ऊपर चढ़े व्यक्ति से बातचीत शुरू की और नीचे आने को कहा। ऊपर चढ़े व्यक्ति का कहना था कि बीड़ी गिर गई है। ढूंढ रहा हूं, दूसरी पिलाओगे तो आऊंगा। प्रहरी ने बीड़ी पिलाने का वादा किया और उसे ऊपरी हिस्से से टंकी के चारों ओर बनी गैलेरी तक उतारा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रूप से नीचे तक ले आये।   इस दौरान उसे बीड़ी पिलाई गई। सूचना मिलने पर भैरवगढ़ थाना पुलिस भी पहुंच चुकी थी। जेल प्रहरी रवि ने बताया कि उक्त व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन बातचीत ठीक कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने देवेन्द्र नाम बताया। परिजनों का मोबाइल नम्बर भी दिया। जिस पर चर्चा करने पर सामने आया कि सागर के समीप गांव का रहने वाला है। पिता ने बताया कि पागलों जैसी हरकते करता है। काफी समय से लापता है। परिजनों को उज्जैन आकर ले जाने की बात कहीं गई। वही पुलिस उस व्यक्ति को अपने साथ ले गई। जहां काफी समझाईश के बाद उसे दोपहर बाद छोड़ दिया था।हरकते देख लगा कि छलांग लगाने वाला हैलोगों ने बताया कि टंकी पर चढ़ा व्यक्ति ऊपरी हिस्से पर चारों ओर चक्कर लगा रहा था। वह किनारे पर आकर नीचे झांक रहा था, ऐसा लगा कि छलांग लगा देगा। लेकिन फिर पीछे चला गया, कुछ देर बाद वापस किनारे पर आ गया था, उसके हाथ में डंडा भी था। वहीं यह भी सामने आया कि वह टंकी के नीचे सीढियों के पास लगे  गेट का तालातोड़कर ऊपर गया था। उसने जेल प्रहरी से कहा कि तुम भी ऊपर आ जाओ दोनों मिलकर बीड़ी ढूंढेगें।एक माह पहले नरवर में चढ़ा था युवकएक माह पहले देवासरोड नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाढ़ कुम्मेद में मानसिक रूप से विकसीत 175 फीट ऊंचे बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था। जिसे पुलिस ने 3 घंटे की समझाईश के बाद नीचे उतारा था, युवक का नाम गोवर्धन पिता रायसिंह सामने आया था। उसका कहना था कि किसी ने रोटी नहीं खिलाई थी। इस दौरान पूरा गांव मौके पर एकत्रित हो गया था।ढाई साल पहले कूदा था युवक
मार्च 2021 में एक युवक ने भैरवगढ़ थाने के सामने बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया था। उसे नीचे उतारने के लिये पुलिस टंकी पर चढ़ी थी, लेकिन युवक ने टंकी से छलांग लगा दी थी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक युवक का नाम भैरूलाल निवासी ग्राम पासलोद सामने आया था।  पारिवारिक विवाद के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया था