केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा प्रत्याशी ने आलोट विधानसभा के बड़ावदा में की आमसभा
आलोट। विधानसभा आलोट क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय के समर्थन में गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के बड़ावदा ग्राम में आमसभा की गई, जहां पर भाजपा के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद जनता को संबोधित करने पहुंचे, नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच से कांग्रेस पर निशाना संधाते हुए कहा, 2003 से पूर्व किसान अपने खेतों में सिंचाई करते वक्त बेटे को आवाज लगता था की लाइट आई कि नहीं, तो वहीं बेटे का जवाब रहता लाइट चली गई, मनमोहन सिंह की सरकार में अर्थव्यवस्था में देश नोवे स्थान पर था, लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है ।
भारत देश विश्व के पांच बड़ी अर्थव्यवस्था में जाना जाता है, जब 3 दिसंबर को प्रदेश में चुनाव परिणाम आएंगे तब नाथ अनाथ हो जायेगे और राजा का बाजा बज जाएगा, वही कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा में आपके पास एक सांसद है चुनाव जीतने के बाद आपके पास एक विधायक और हो जाएगा यानी आपके पास एक और एक दो नही 11 हो जाएंगे, इस विशाल आमजन को देखकर लगता है कि इस बार निश्चित ही आलोट विधानसभा में भाजपा विजय होगी, और प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है आने वाली 17 तारीख को कमल के फूल बटन पर मोहर लगाकर विधानसभा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय को भारी बहुमत से विजय बनाना है। उक्त कार्यक्रम के दौरान मंचासीन राजपाल सिंह सिसोदिया मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, आलोट विधानसभा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय, मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया आलोट, बड़ावदा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह दादू बना, खारवा कला मंडल अध्यक्ष सरवन डांगी, विधानसभा सयोजक नंदन राज जैन, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं आलोट विधानसभा के प्रभारी कानसिंह चौहान,सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।