बुजुर्गों और दिव्यांग को घर बैठे मिलेगी मतदान की सुविधा
इंदौर। जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी) को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिये 109 मतदान दल बनाये गये हैं।
साथ ही 18 दल रिजर्व रहेंगे। इस तरह कुल 127 दल गठित किये गये हैं। रिटर्निंग ऑफिसर को पोस्टल बैलेट के लिये सामग्री वितरण 6 नवम्बर को की जायेगी। पोस्टल बैलेट मतदान दल का प्रशिक्षण 02, 03 और 04 नवम्बर को होल्कर सांइस कॉलेज में आयोजित किया गया है। डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 06 नवम्बर से 09 नवम्बर तक होगी।