सांसद लॉकेट चैटर्जी: चोर को सजा मिलेगी,,,स्वार्थ के लिए बना है इंडिया गठबंधन

इंदौर। पश्चिम बंगाल की भाजपा सांसद एवं लॉकेट चटर्जी गुरुवार को इंदौर पहुंची। यहां उन्होंने क्षेत्र 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में बंगाली समाजजनों से मुलाकात करने इंदौर पहुंची चटर्जी ने मीडिया से चर्चा कर भाजपा की योजनाएं, इंडिया गठबंधन,बंगाल का संग्राम और ममता के इंदौर प्रचार प्रसार पर अपनी बात कही।

पश्चिम बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में नोट लेकर सवाल पूछने के मुद्दे पर चटरजी ने कहा कि महुआ ने बहुत गलत काम किया है। यह कोई पार्टी का नहीं देश की सुरक्षा का विषय है। सुरक्षा के लिए जो नियम बने है वो सबसे पहले हम सांसदों पर लागू होते है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा नोटिस भेजकर बुलाने पर कहा कि जब कोई चोरी करता हैं तो कुछ नहीं बोलता, लेकिन पकडा जाता हैं तो आरोप लगाता है कि यह भाजपा का राजनीति है। लेकिन हकीकत यह है कि जो चोरी करेगा उसको सजा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। इंडिया गठबंधन का पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में कोई प्रकार नहीं पड़ेगा। बंगाल में टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस आपस में लड़ रही है, एक दूसरे के कार्यकर्ताओं की हत्या कर रही है, लेकिन दिल्ली में जाकर दोस्त बन जाते हैं। दिल्ली में दोस्ती और बंगाल में कुश्ती, यह सब छल कपट जनता भी समझ चुकी।