उज्जैन की कृषि मंडी 10 नवंबर से 8 दिन बंद, 18 को मुहूर्त में होगी नीलामी
उज्जैन। आगर रोड स्थित उज्जैन की कृषि उपज मंडी दिवाली के अवसर पर 8 दिन तक बंद रहेगी। यानी मंडी में इस अवकाश की घोषणा गुरुवार को कर दी गई है। इसके बाद 18 नवंबर को मुहूर्त में पहली नीलामी होगी और मंडी निरंतर शुरू होगी।
दिवाली के दौरान मंडी में नीलामी सहित सारे काम काज बंद रहेंगे
अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोविन्द खंडेलवाल ने बताया 10 नवम्बर से यह अवकाश शुरू होगा जो कि 17 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान मंडी में नीलामी आदि सब कार्य बंद रहेंगे। 18 नवम्बर शनिवार के दिन दोपहर में 12 बजकर 33 मिनट पर मुहूर्त में नीलामी की जाएगी। इसके बाद मंडी चालू होगी।
गणेश जी की महाआरती, 56 भोग व गो माता के लिए भोग भी रखा
कृषि उपज मंडी में दीपावली पर्व के अवसर पर 18 नवंबर को नीलामी मुहूर्त से पूर्व 11:15 बजे गणेश जी कि महाआरती कर 56 भोग भी लगाया जाएगा। सुबह 11.30 बजे पहली नीलामी के लिए किसानों का ड्रा होगा। संघ द्वारा सुबह 8 बजे गो माता का अन्नकूट का आयोजन भी विशेष रूप से रखा गया है।